एचएमवी में एंटी रैगिंग सप्ताह के अंर्तगत रैगिंग-एक अभिशाप विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की सभी नुक्कड़ नाटक प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से यूजीसी के निर्देशानुसार प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहवर्धक दिशा-निर्देशन के अन्तर्गत एंटी रैगिंग सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समस्त गतिविधियों का आयोजन स्टूडेंट वैलफेयर सोसाइटी के डीन बीनू गुप्ता के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज के महात्मा कालिदास ड्रामाटिक क्लब और कॉमर्स क्लब ने डॉ. काजल पुरी के मार्गदर्शन में रैगिंग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और संस्कृति के बीच रैगिंग विरोधी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए “रैगिंग-एक अभिशाप” विषय पर एक नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया।        नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रैगिंग के दुष्प्रभावों से छात्राओं को शिक्षित कर रैंगिंग मुक्त संस्था का संदेश दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए कहा कि एचएमवी जीरो टॉलरेंस रैगिंग संस्था है। एचएमवी रैगिंग को सहन नहीं करता। मेंटरिंग और बडी ग्रुप, कालेज एवं होस्टल छात्राओं की फ्रेशर पार्टियां कालेज में एक सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाने में सहायक है।       एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा कालेज परिसर में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिता, वक्ता संभाषण एवं स्क्रीनिंग आफ डोक्यूमैंटरीज इत्यादि का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया, डीन स्टूडेंट वैलफेयर सोसाइटी मैडम बीनू गुप्ता, डॉ. काजल पुरी, मैडम मीनू कोहली, मैडम सविता मह्रेंदू, मैडम संगीता, डीन स्टूडेंट कांउसिल मैडम उर्वशी आदि मौजूद रहे व सभी नुक्कड़ नाटक प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *