बब्बू सिढाना ने कहा.. वार्ड मेरा परिवार है, परिवार की किसी सदस्य को उनकी जरूरत हो तो संपर्क करे..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मेरा वार्ड मेरा परिवार है व मैंने मात्र कहा ही नहीं माना भी है। आगे भी मैंने जरूरत पड़ने पर परिवार के हर एक मेंबर का साथ निभाना है। इन बातों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर 66 इंचार्ज गुरप्रीत सिंह बब्बू सिढाना ने किया।
अपने वार्ड के लोगों से मिलते हुए बब्बू सिढ़ाना ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से वार्ड नंबर 66 के लोगो की सेवा में कर रहे है। वह वार्ड को अपना परिवार मानते है व उनके परिवार के किसी भी सदस्य को उनकी जरूरत हो तो वह बिना झिझक के उनसे आकर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि वह वार्ड के लोगों की समस्याओ को हल करवाने के लिए हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की नुहार बदल कर रख दी है। आप पार्टी की लोकहित नीतियों से प्रभावीत होकर ही वह पार्टी में शामिल हुए है।
उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की रेहनुमाई में पंजाब तरक्की की और अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही होने वाले नगर निगम चुनाव में भी आप अपना विजयी परचम जरूर लेहराएगी। उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी को ही वोट देने की अपील की। बब्बू सिढ़ाना की बात करे तो वह पिछले 4 सालिए से वार्ड क लोगों की समस्याओ का समाधान कर रहे है। बब्बू सिढ़ाना जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने कांग्रेस क विधायक बावा हेनरी को जिताने में भी अपनी अहम भूमिका अदा की थी। अब वह आप में शामिल होकर लोगों की समस्याओ का समाधान करवा रहे है। बब्बू सिढ़ाना के आप में शामिल होने क बाद वार्ड नंबर 66 में आम आदमी पार्टी का आधार काफ़ी बढ़ गया है।