प्राचार्य जगरूप सिंह ने दी श्रेष्ठ प्रयास के लिए दयानंद चेतना मंच के अध्यक्ष को बधाई
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज में दयानन्द चेतना मंच द्वारा मंत्र वाचन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अनेक ग्रंथों व शास्त्रों से ली गई प्रार्थनाओं को गाकर अपनी प्रतिभागिता दी। प्रतियोगिता में महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाने वाले रोहित प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान शिव तांडव स्तोत्र गाने वाले सुमित ने पाया व तीसरा स्थान मातृभूमि वन्दना गाने वाले भरत ने हासिल किया।
कालेज प्राचार्य जगरूप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत न सिर्फ एक वैज्ञानिक भाषा है बल्कि यह नैतिक शिक्षा का भी सर्वोत्तम साधन है, जिसकी आज के समय में बहुत आवश्यकता है। उन्होंने इस श्रेष्ठ प्रयास के लिए दयानंद चेतना मंच के अध्यक्ष प्रभु दयाल को बधाई दी। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में हीरा महाजन व मीना बांसल व अन्य मुख्य मेहमानों में दिलदार सिंह राणा, कश्मीर कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।