प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में विद्यार्थी परिषद 2023-24 की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ डीएवी गान से हुआ तथा डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा व को-डीन सविता महेंद्रू ने प्लांटर भेंट कर प्राचार्या का स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के यह बैज जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं तथा उन्हें अच्छे व बुरे में अंतर बताते हुए अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्राओं को सच्चाई, विनम्रता तथा सहजता का भाव स्वयं में जागृत करने की सीख दी। उन्होंने छात्राओं को कालेज की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं जैसे 28 एकड़ का हरा- भरा कैंपस, बेहतरीन प्रोफेसर, फस्र्ट रेट इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में मैं की अपेक्षा हम पर जोर देना आवश्यक है। लगभग 216 छात्राओं को बैज देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर भी उपस्थित थे। अदिति शर्मा को पीजी हैड गर्ल व कृति को यूजी हैडगर्ल नियुक्त किया गया। 18 छात्राओं को ज्वाइंट हैडगर्ल व अस्सिटैंट हैड गर्ल के बैज से सम्मानित किया गया। विद्यार्थी परिषद में क्लास प्रतिनिधि, एचएमवी टॉस्क फोर्स, सोसायटी व क्लब के ज्वाइंट सचिव तथा सहायक सचिव शामिल होते हैं। को-डीन सविता महेंद्रू ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ज्योतिका मिन्हास, डॉ. दीपाली, हरमनु, डॉ. जीवन देवी व प्रोतिमा मंडेर भी उपस्थित थे।