छात्राओं ने सोढल मंदिर की दीवार पर सुंदर पेंटिंग बना हासिल किया प्रथम स्थान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की फाइन आटर्स विभाग की छात्राओं ने नगर निगम जालंधर द्वारा सोढल मंदिर में आयोजित इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। छात्राओं ने सोढल मंदिर की दीवार पर सुंदर पेंटिंग बनाई तथा प्रथम स्थान हासिल किया। इस आयोजन में फाइन आटर्स विभाग की छात्राओं भावना, स्मृति, निया शर्मा, वंशी, भव्या, भावना ने अपनी कला का प्रर्दशन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्टाफ व छात्राओं की सराहना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, टविंकल, चाहत व सरिता भी उपस्थित थे।