आपकी यह गारंटी परिवार व पंजाब के साथ बड़ा धोखा है जिसके लिए पंजाब आपको कभी माफ नहीं करेगा- विक्रम सिंह मजीठिया
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। रोपड़ की सहायक प्रोफेसर बलविंदर कौर ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी व सुसाइड नोट में आत्महत्या करने का कारण शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को बताया था। उन्होनें लिखा था कि वह भारी मानसिक तनाव से गुजर रही है जिसका कारण शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस हैं। उनके द्वारा गलत नीतियों के चलते वह परेशान हो चुकी हैं। अब इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर की बेटी को 18 साल की उम्र होने पर नौकरी देने का ऐलान किया है। सीएम मान के इस ऐलान के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला है। विक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सबसे बड़ा फ्रॉड पंजाबियों के सामने है। खुदकुशी करने वाली बलविंदर कौर की बेटी नवनीत कौर अभी सिर्फ 5 साल की है। भगवंत सिंह मान साहिब ने गारंटी दी है कि नवनीत कौर को योग्य समय और योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। मजीठिया ने आगे लिखा कि भगवंत मान साहिब नवनीत 13 साल बाद 18 वर्ष की होगी। उस समय किसकी सरकार होगी, कौन अधिकारी होगा, यहां पल का भरोसा नहीं है और आप 13 साल बाद की गारंटी दे रहे है। आपकी यह गारंटी परिवार व पंजाब के साथ बड़ा धोखा और फ्रॉड है, जिसके लिए पंजाब आपको कभी माफ नहीं करेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी इस आत्महत्या मामले में गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की थी व पंजाब सरकार व पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस पर जमकर निशाना साधा था।