खादी की बिक्री, वेबसाइट MYBharat, मेरी माटी, मेरा देश अभियान व वोकल फॉर लोकल समेत कई विषयों पर की बात…
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के लोगों के सामने आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 106वें एपिसोड में कई विषयों पर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले अक्टूबर महीने में खादी की रिकॉर्ड बिक्री का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कनॉट प्लेस में, एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में, डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव ने एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पीएम मोदी ने मेरी माटी, मेरा देश अभियान के बारे में बात करते हुए कहा कि हर साल 31 अक्टूबर को गुजरात में Statue of Unity पर एकता दिवस से जुड़ा मुख्य समारोह होता है।
इस बार इसके अलावा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। आपको याद होगा, मैंने पिछले दिनों देश के हर गाँव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था व हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं। उन्होनें आगे कहा कि देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं। मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला जाएगा व इसी पवित्र मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
31 अक्टूबर को ही देशभर में पिछले ढाई साल से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा। पीएम मोदी ने वेबसाइट MYBharat का जिक्र करते हुए कहा कि ये खुशखबरी देशवासियों के लिए तो है ही है, मेरे नौजवान साथियों आपके लिए विशेष है। 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जयन्ती के दिन। इस संगठन का नाम मेरा युवा भारत, यानी MYBharat संगठन है। मैं युवाओं से आग्रह करूँगा कि आप सभी मेरे देश के नौजवान, आप सभी मेरे देश के बेटे-बेटी MYBharat.Gov.in पर register करें और विभिन्न कार्यक्रम के लिए साइन अप करें।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से डिजिटल पेमेंट का प्रयोग करने को भी कहा। ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना दर्शाते हुए कहा कि पर्यटन पर जाने वाले लोगों से अपील करता हूं कि जब भी आप पर्यटन पर जाएं, तीर्थाटन पर जाएं, तो वहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरुर खरीदें। आप अपनी उस यात्रा के कुल बजट में स्थानीय उत्पादों की खरीदी को एक महत्त्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में जरुर रखें। 10 परसेंट हो, 20 परसेंट हो, जितना आपका बजट बैठता हो, लोकल पर जरुर खर्च करिएगा और वहीं पर खर्च कीजिएगा। ‘वोकल फॉर लोकल’ की ये भावना सिर्फ त्योहारों की खरीदारी तक के लिए ही सीमित नहीं है।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने अलग- अलग खेलों में भारत का नाम चमकाने वाले खिलाड़ियों की भी जमकर सराहना की। उन्होनें कहा कि त्योहारों के इस मौसम में, इस समय देश में स्पोटर्स का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। इन खेलों में भारत ने 111 मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है | मैं पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
इसके के बाद पीएम मोदी ने असम स्थित स्कूल अक्षर फोरम के बारे में बताते हुए कहा कि असम में अक्षर फोरम नाम का एक स्कूल बच्चों में, सस्टेनेबल डेवलपमेंट की भावना भरने का, संस्कार का, एक निरंतर काम कर रहा है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी हर हफ्ते प्लास्टिक वेस्ट जमा करते हैं, जिसका उपयोग इको- फ्रेंडली ईटें व चाबी की चेन जैसे सामान बनाने में होता है | यहां बच्चों को रिसाइकलिंग और प्लास्टिक वेस्ट से चीजें बनाना भी सिखाया जाता है। कम आयु में ही पर्यावरण के प्रति ये जागरूकता, इन बच्चों को देश का एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनाने में बहुत मदद करेगा।