पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज… कहा- कांग्रेस नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी ने क्या किया इस पर मांगते हैं वोट

आज की ताजा खबर देश

कांग्रेस सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रही, नेता इसलिए लड़ रहे हैं कि आगे किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा- पीेएम मोदी

टाकिंग पंजाब

मध्यप्रदेश। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के सिवानी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे जहां उन्होनें कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान प्रधानमंत्री ने काग्रेंस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का न तो अपना भविष्य है, न ही युवाओं के लिए रोडमैप। कांग्रेस नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी ने क्या किया इस पर वोट मांगते हैं। कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई और नहीं है। जहां कांग्रेस सरकार में रहती है, वहां योजनाएं, रास्ते, गलियां सबकुछ उसी परिवार के नाम कर देती है। घोषणापत्र में भी सिर्फ यही एक परिवार दिखता है।        पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस का नारा रहा है गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ, यानी कांग्रेस विकास का काम नहीं करती, लेकिन नागरिकों की जेब जरूर साफ कर देती है। 5 साल पहले भी इनके नेता कहते थे कि 10 दिन में किसान का कर्ज माफ करेंगे। 10 दिन तो छोड़िए, डेढ़ साल का समय इनको मिला, लेकिन ये किसान का कर्ज नहीं माफ कर पाए। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने काग्रेंस पर तीखा वार करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है। कांग्रेस सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रही। नेता इसलिए लड़ रहे हैं कि आगे किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा।        यहां के दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट व मध्यप्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं। जिनको अपने बेटे-बेटी की चिंता है, वे आपके बेटे-बेटी के लिए सोचेंगे क्या? घोटालों को लेकर पीएम मोेदी ने कहा कि साल 2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था। अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते। गरीब के हक का पैसा जो हमने बचाया है, वो अब गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार व भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है।        इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एमपी के मन में मोदी क्यों है? इसका उदाहरण पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना है। मैं गरीबी से निकला हूं, गरीबी क्या होती है? ये मुझे किताबों में नहीं पढ़ना पड़ता है। इसलिए आपके बेटे ने, आपके भाई ने एक बहुत बड़ा निर्णय मन में पक्का कर लिया है कि दिसंबर में जब प्रधानमंत्री अन्न योजना पूरी होगी, तब आने वाले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन की गारंटी देंगे हम। मध्यप्रदेश को सुशासन व विकास की निरंतरता चाहिए इसलिए मध्यप्रदेश कह रहा है कि भाजपा है तो भरोसा, विकास व बेहतर भविष्य है। इतना ही नहीं, एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *