सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज कॉलेजों का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है- जगदीप सिंह
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा एडिड कॉलेजो के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को छठा पे कमिशन लागू करने के नोटिफिकेशन को जारी न करने के कारण कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है जिस कारण इस बार सभी नॉन टीचिंग कर्मचारी पंजाब सरकार के विरुद्ध काली दिवाली मनाएंगे। महासचिव प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग एम्पलाइज यूनियन पंजाब जगदीप सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री पंजाब को बार-बार मिलने पर भी विभाग के कानों तक कोई आवाज नहीं जा रही व पंजाब सरकार के वित्त विभाग द्वारा टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। इसी तरह डायरेक्टर उच्च शिक्षा पंजाब द्वारा भी इन कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों पर कोई गौर नहीं दिया जा रहा जिसके चलते 7 नवंबर को डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग के ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज कॉलेजों का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है व इसके कारण नॉन टीचिंग कर्मचारी काली दिवाली मनाने के लिए मजबूर हो रहें हैं। आम आदमी की सरकार अमीर आदमी की सरकार बनकर रह गई है। इस अवसर पर राजीव शर्मा प्रधान, शमशेर सिंह, दीपक शर्मा, अमरीक सिंह सहित अन्य कॉलेजों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।