सीटी ग्रुप के चेयरमैन चणरजीत सिंह व मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनीबर सिंह ने दी शुभकामनाएं.. सुरक्षित व हरित दीपावली मनाने को किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस साउथ कैंपस शाहपुर और नॉर्थ कैंपस मकसूदां में दिवाली त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रोशनी, रंगोली, स्वादिष्ट मिठाइयों व उपहारों से लेकर दीपावली मेला सभी में खुशियां बिखेरने वाला था। दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए सीटी ग्रुप में दो दिवसीय मेले का आयोजन करवाया गया। इसमें आसपास के क्षेत्रों के लोग, विभिन्न स्कूलों के छात्रों व स्टाफ सदस्यों के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयपसन परमिंदर कौर चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह, तानिका सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह और डिप्टी कैंपस डायरैक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह व कैंपस डायरैक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा व अन्य स्टाफ मैंबर मौजूद रहे।
मेले में ग्रुप परिसर के विभिन्न स्कूलों जैसे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, लॉ, मैनेजमेंट, फाइन आर्टस आदि द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों में मजेदार खेल, भोजान व छात्र परियोजनाओं का प्रदर्शन शामिल था। इस मेले द्वारा लोगों को हरित दिवाली व प्लास्टिक को ना कहाना का संदेश दिया गया। स्टूडेंट अफेयर्स के डिप्टी डीन नीतिन अरोड़ा ने कहा कि हम आपके प्रियजनों के साथ दिवाली मनाने का संदेश देना चाहते थे क्योंकि पिछले दो सालों से त्यौहारों में वह रंग देखने को नहीं मिला, जो पहले जैसा था।
इसलिए हमने साथ मिलकर यह त्यौहार मनाने के बारे में सोचा जो हर किसी को बेहद पसंद आया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चणरजीत सिंह व मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनीबर सिंह ने सभी को सुरक्षित रहने व हरित दीपावली की शुभकामनाएं भेंट कीं।