डॉक्टरों ने बीपी कम होना बताई तबीयत बिगड़ने की वजह..पहले लीवर की समस्या से परेशान हो चुके हैं सिद्दू
टाकिंग पंजाब
पटियाला। कभी परिवार वालों व दोस्तों के संग फाईव स्टार होटलों में अपना जन्मदिन मनाने वाले नवजोत सिंह सिद्दू इस बार अपना जन्मदिन बहुत ही साधे ढंग से मनाने जा रहे हैं। वहीं लगभग 34 साल पुराने 1988 के रोडरेज केस में पंजाब की पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल सश्रम कारावास की सजा भुगत रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की आज जन्म दिन वाले दिन तबियत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन उन्हें लेकर पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल पहुंचा, जहां पर डॉक्टर ने सिद्धू को बीपी कम होने की बात कही।
इसके कुछ ही देर बाद सिद्दू की तबियत ओर बिगड़ने लगी। इस दौरान डॉक्टरों ने चेकअप कर सिद्धू को सादा खाना खाने, कुछ सावधानियां व परहेज रखने की सलाह दी है। दवाई की खुराक लेने के कुछ समय तक सिद्धू अस्पताल में ठहरे व उसके बाद जब उन्हें कुछ आराम मिला तो उन्हें वापस पटियाला सेंट्रल जेल ले जाया गया।
इससे कुछ समय पहले भी नवजोत सिद्धू की तबीयत खराब होने पर राजिंद्रा अस्पताल व चंडीगढ़ स्थित पीजीआई भी ले जाया गया था। सिद्धू काे पहले लीवर की समस्या भी हो चुकी है। पता चला है कि नवजोत सिंह सिद्धू जेल में रहकर बड़े ही सादे ढंग से अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक समय था जब वह अपना जन्मदिन अपने परिवार, रिश्तेदार व दोस्तों के साथ मनाते थे, लेकिन इस बार वह अपना बर्थडे जेल में रहकर साधे ढंग से मना रहे हैं।