एचएमवी में वातावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का सफलतापूर्वक समापन

आज की ताजा खबर शिक्षा

समापन समारोह में सभी विजयी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के कलात्मक वातावरण में पर्यावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का सफलतापूर्वक समापन समारोह प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी के साथ मिलकर तथा पर्यावरण, वन व क्लाइमेट चेंज मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।        इको बाइब्स के दूसरे दिन विभिन्न वर्कशाप्स व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया गया। वर्कशाप जैसे हस्तकागज, ग्रीन एक्शन तथा इकोप्रेनयोर का आयोजन किया गया जिनमें पेपर रीसाइक्लिंग, वर्मी कम्पोस्टिंग तथा एग्रीकल्चर वेस्ट में एन्ट्रेप्रेन्योरशिप तथा हर्बल प्रोडक्टस की जानकारी दी गई। इन वर्कशाप्स के रिसोर्स पर्सन बॉटनी व स्किल विभाग के फैकल्टी सदस्य थे।        प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आयोजकों डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, इको क्लब कोआर्डिनेटर सुमित शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थिों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के बढ़-चढ़कर भाग लेने के जज्बे की प्रशंसा की। इकोवाइब्स के विभिन्न मुकाबलों के जज मीनल वर्मा, आर्किटेक्ट रमनप्रीत, ग्रीन स्पैरो प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर तथा हरजीत बावा थे।        समापन समारोह में सभी विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्हें ट्राफी व सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। ओवरआल ट्राफी स्कूल वर्ग में एसडी स्कूल जालंधर व कालेज वर्ग में गुरु नानक कालेज ऑफ एजुकेशन कपूरथला ने जीती। इस आयोजन से विद्यार्थियों को विकास के बारे में पढऩे व समझने का अवसर तो मिला ही, इसके साथ-साथ धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी हुआ। कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व को-कोआर्डिनेटर सुमित शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *