प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों व अध्यापकों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की क्विज टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का इंटर जोनल क्विज मुकाबला 550 से भी अधिक अंकों के बड़े अंतर से जीतकर प्रथम स्थान पर कब्जा किया। टीम सदस्यों में शिवानी भदुला, सलोनी मैटला, अलीशा बमराह शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि एचएमवी की टीम ने जीएन कैंपस, बीबीके डीएवी व एपीजे की टीम को हराकर पहला स्थान अपने नाम किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि क्विज बुद्धिमता का परिणाम है तथा एचएमवी की छात्राओं ने स्वयं को साबित किया है। उन्होंने टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह क्विज टीम के सदस्यों व क्विज के साथ जुड़े अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, क्विज इंचार्ज बीनू गुप्ता, को-इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया व सदस्यों डॉ. जीवन देवी, आंचल व अन्य सदस्यों को भी बधाई दी।