पूल पार्टी दौरान बच्चों ने एन्जॉय करते हुए लिया आम, केले, तरबूज जैसे फलों का आनंद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बढ़ती गर्मी से नर्सरी विंग के नन्हें छात्रों को राहत देने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के लिए “बीट दा हीट” पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस पूल पार्टी में नर्सरी, के.जी और यू.के.जी के बच्चों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए पूल पार्टी को एन्जॉय करते हुए गर्मी के फल जैसे आम, केले, तरबूज भी खाये।
कैंप में छात्रों को कई प्रकार की गेम्स और मास्क पार्टी आदि करवाई गई। इस अवसर पर छात्रों को गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फल खाने, फलों के फायदे के बारे में बताया गया। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि छात्रों को घर में पढाई के साथ एक्टिविटीज करवाना भी जरूरी है तांकि छात्र में स्ट्रेस और बोरियत ना आये।