रोज़गार मेले के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में की जा रही नियुक्तियां…
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। भारत में साल 2023 के आखिरी रोज़गार मेले का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं। इस कार्यक्रम को आयोजन 30 नवंबर सुबह साढ़े दस बजे किया जाएगा व पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र शासित प्रदेशों में 38 जगहों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, शिमला, आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची, सड़क परिवहन व यातायात मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि पिछले साल शुरू किए गए इस रोज़गार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 तक दस लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। इससे पहले पीएम मोदी ने 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे।