वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ किया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नन्हें छात्रों में आत्मविश्वास और उनकी कला को निखारने के मंतव् से सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा हैल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट सोल्जर के विभिन्न स्कूलों ब्रांचों के छात्रों ने भी भाग लिया। प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्ज्वलत करते हुए शब्द कीर्तन के साथ की गई। इस प्रोग्राम में जजमेंट के लिए बी.डीएस डॉ. ईशान सद्दर विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर छात्रों के लिए कविता उच्चारण, मॉडलिंग, मॉडलिंग, बच्चों और मदर की मॉडलिंग, भंगड़ा, डांस आदि पेश किये गए।
इसके अतिरक्त छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेंट सोल्जर इलीट स्कूल मोती बाग़ ब्रांच के छात्र समृद्ध ने पहला, सेंट सोल्जर स्कूल, एनआईटी के पास ब्रांच के छात्र देवांश ने दूसरा, सेंट सोल्जर स्कूल हदियाबाद ब्रांच की छात्रा रेहमत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों को आये हुए मेहमानों और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित करते हुए छात्रों की सराहना की और उन्हें शुभ कामनाऐं दीं।