बेंगलुरू। आज कर्नाटक के बेंगलुरू में एक ऐसी धमकी मिली है, जिसको सुनकर बेंगलुरू पुलिस व प्रशासन के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई है। एक ई-मेल के जरिए बेंगलुरू के 15 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि धमकी देने वाले के बारे में पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। दरअसल शुक्रवार 1 दिसंबर को इन सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें धमकी दी गई थी कि स्कूलों के अंदर बम रखे जा चुके हैं। धमकी भार ई मेल आने के बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विद्याथियों को स्कूलों से बाहर निकाला व बम डिफ्यूजल स्क्वॉड व एंटी सबोटाज टीम के साथ छानबीन शुरू कर दी। बम की सूचना मिलते ही छात्रों के माता पिता के हाथ पींव फूल गए ओर वहह्पने-अपने बच्चों को लेने के लिह्स्कूल पहुंच गए थे। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। खबर लिखे जाने तक अभी ऐसा कोई विस्फोटक पद्दार्थ नहीं मिला था। उधर बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि पूरे शहर में अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इस मामले के सामने आने के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शहर के एक स्कूल में पहुंचे व हालात का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने स्कूल में बम की खबर टीवी पर देखी तो परेशान हो गया। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें कुछ स्कूल मेरे घर के पास हैं। मैं पुलिस से भी मिला व पुलिस ने मुझे ई-मेल दिखाया है, जो कि फर्जी लग रहा है। कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा किया होगा व हम इन शरारती तत्वों को 24 घंटे में पकड़ लेंगे। साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय है ओर अपना काम कर रही है। लोगों की किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है । सभी कुछ ठीक कर लिया जाऐगा। आपको बता दें कि ई मेल से स्कूलों को धमकी मिलना कोई नया नहीं है। दिल्ली में इस साल में ही अब तक चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सबसे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर में द इंडियन स्कूल को भी एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जो कि एक अफवाह साबित हुईं थी। इसके बाद 25 अप्रैल को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित डीपीएस स्कूल में ई-मेल के जरिए बम रखने की धमकी मिली थी। इसी साल 12 मई को दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल के ई-मेल पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी साल 16 मई को साउथ दिल्ली के साकेत में एक स्कूल को बम की धमकी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था।
बेंगलुरू के 15 प्राइवेट स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी.. पुलिस ने किया शहर में अलर्ट जारी
बम डिफ्यूजल स्क्वॉड व एंटी सबोटाज टीम ने की छानबीन शुरू.. डिप्टी सीएम बोले, शरारती तत्वों का लग रहा है काम, 24 घंटे में पकड़ लेंगे
टाकिंग पंजाब