मुख्यमंत्री आवास के बाहर की 3 युवकों ने आत्महत्या करने की कोशिश

आज की ताजा खबर पंजाब

2 युवकों ने पी जहरीली स्प्रे, तो वहीं  तीसरे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या करने की कोशिश

टाकिंग पंजाब

पंजाब। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा उपचुनाव से कुछ दिन पहले पुलिस भर्ती का नियुक्ति पत्र मांग रहे उम्मीदवारों को यह भरोसा दिलाया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में उनके मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा व जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति के लिए सरकार विचार करेगी। परंतु जुलाई का आधा महीना गुजरने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया जिस कारण 11 सदस्य अपने साथ सप्रे की बोतल लेकर मरण व्रत पर बैठे हैं व उन्होंने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगर शनिवार तक उन्हें नियुक्ति पत्र में दिए गए तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

इसी बीच युवक गुरजीत सिंह ने जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया जिससे तुरंत सिविल अस्पताल संगरूर भर्ती करवाया गया। डाक्टर ने उसका इलाज आरंभ किया लेकिन युवक ने इलाज दौरान डाक्टर का विरोध किया। स्प्रे पीने वाले एक युवक को गंभीर हालत में पटियाला राजिंदरा अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरे की हालत खतरे से बाहर है। इतना ही नहीं धरनास्थल पर ही एक अन्य युवक ने परने से फंदा लगाने की कोशिश भी की जिसे बाकी सदस्यों ने बचाया। जहरीली स्प्रे पीने वाले युवक गुरजीत सिंह का इलाज अभी सिविल अस्पताल संगरूर में चल रहा है। आपको बता दें कि पुलिस भर्ती के इंतजार में इन युवकों ने सीएम निवास के आगे 10 मई से धरना लगा रखा है। युवकों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने नियुक्ति पत्र देने का भरोसा दिया था। इसके बाद संगरूर लोकसभा उपचुनाव से पहले भी भरोसा दिया। इसके बावजूद मान सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *