पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 307 के तहत मामला किया दर्ज
टाकिंग पंजाब
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक नाबालिग ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर जावेद नाम के एक शख्स को गोली मार दी। सूत्रों के अनुसार जावेद ने सात महीने पहले नाबालिग लड़के के पिता की पिटाई की थी, इसी बात का बदला लेने के लिए नाबालिग ने उसे गोली मार दी। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जावेद किसी सड़क के किनारे दुकानों के सामने बैठा है, तभी चारों बच्चे वहां आते हैं व उनमें से एक बच्चा आगे बढ़कर जावेद के ऊपर गोली चलाता है। इसके तुरंत बाद वह वहां से फरार हो जाते हैं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची परंतु तब तक चारों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।