5 महीने पहले ही गई थी विदेश.. बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए कर रही थी मॉल के शीशे साफ..पैर फिसला व चकनाचूर हो गए सपने
टाकिंग पंजाब
अपने सपनों को विदेश में उड़ान देने के लिए गई पंजाब के लुधियाना की 22 वर्षीय युवती 22वीं मंजिल से इस तरह से फिसली कि उसकी मौत के साथ उसके सपने भी चक्नाचूर हो गए। युवती किरणजोत हांगकांग के एक मॉल में नौकरी करती थी व बताया जा रहा है कि वह बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए मॉल के शीशे साफ कर रही थी कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 22वीं मंजिल से नीचे आ गिरी। युवती के नीचे गिरते ही तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचित किया व पुलिस ने उसको अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मरने वाली युवती किरनजोत कौर जगराओं के गांव भम्मीपुरा की रहने वाली थी। लड़की पंजाब में रोजगार न मिलने के कारण अपना भविष्य बनाने के लिए 5 माह पहले ही विदेश गई थी। मॉल के प्रबंधकों ने फोन करके परिवार को बेटी के मौत की सूचना दी। किरनजोत की मां जसवीर कौर गांव भम्मीपुरा में पंचायत सदस्य है। पिता जसवंत सिंह खेतीबाड़ी करतें है। किरनजोत कौर की मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक की लहर है। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों को पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। परिवार वाले बेटी के शव को भारत लाने में जुट गए हैं। परिवार की ओर से सरकार व प्रशासन से अपील की गई है कि उनकी मदद की जाए, ताकि बेटी का शव भारत लाया जा सके।