प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों की प्रतिभा उभारने हेतु इन दिनों विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गतिविधि प्रभारी वीनू अग्रवाल की देखरेख में पहली से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘दीपावली प्रतियोगिताएँ’ थीम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चित्रों में रंग भरना, चित्रकारी,टियरिंग एंड पेस्टिंग,कार्ड मेकिंग,ओरिगेमी और रंगोली बनाने जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
किरण बाला, सुमन खन्ना, रजनी मलिक तथा भावना सभ्रवाल के निर्णयानुसार पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के नाम घोषित किए गए तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया। गरिमा, प्रभजोत,यशमीत कौर, सूर्य सिंह, लावणी, देवांश सिंह, यशिका, सेख साहिर, जपलीन कौर, मयंक, मानवी, तनु, विवान मोगला,काव्या शर्मा ने अपने-अपने वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेताओं की कला का प्रदर्शन देखकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनको पदक प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों,अभिभावकों,मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।