विभागों की अनावश्यक कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बिजनेस में सरकारी दखल अंदाजी के खिलाफ जालंधर के मॉडल टाउन में फेस्टिवल सीजन के दौरान सारी मार्किट बंद रखी गई है।मॉडल टाउन में कूड़ा डंप का विवाद अभी थमा नहीं था कि अब राउंड अबाउट में पड़ती करीब 600 दुकानें-शोरुम रेस्टोरेंट सब कुछ आज डंप के विरोध व विभागों की अनावश्यक कार्रवाई के खिलाफ बंद रखे गए हैं। दुकानदारों ने आज मॉडल टाउन में धरना लगाकर मॉडल टाउन को सोची समझी चाल के तहत खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। दुकानदारों ने कहा कि यदि मॉडल टाउन खत्म हो गया तो सारा शहर ही खत्म हो जाएगा। मॉडल टाउन मोबाइल मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि कभी नगर निगम के कर्मचारी मार्केट में आ जाते हैं कि दुकानों के आगे से सामना हटाओ तो कभी एक्साइज, जीएसटी व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी चेकिंग करने पहुंच जाते हैं, जिसके कारण दुकानदारों को काफ़ी परेशान होना पड़ता है। राजीव दुग्गल व मॉडल टाउन के अन्य दुकानदारों का कहना है कि मॉडल टाउन में उनका आज प्रदर्शन इन्हीं परेशानियों को लेकर है। इन्हीं परेशानियों को लेकर ही मार्केट में करीब 600 दुकानें बंद करके प्रदर्शन किया जा रहा है।