संबति पात्रा ने किया ट्वीट, ईमानदार राजनीति के नाटक में लिप्त पार्टी के अनोखे सीन..
आप विधायक ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए किया ट्वीट..बोले बीजेपी बौखला गई है
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव से मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट किसी विरोधी पार्टी के नहीं, बल्कि आप के ही कार्यक्रताओं के किए जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 8 बजे श्याम विहार में जब विधायक गुलाब सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान अचानक हंगामा शुरू हो जाता है व आप के गुस्साए कार्यकर्ता विधायक के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। कुछ कार्यक्रताओं ने पहले तो उनसे धक्का-मुक्की की व बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कार्यक्रता गुलाब सिंह से मारपीट कर रहे हैं व विधायक खुद को बचाने के लिए वहां से भाग रहे हैं। विधायक के भागने के बाद भी कुछ लोग उनका पीछा करके उन्हें पीटने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियों में देखा जा सकता है कि लोगों ने विधायक का कॉलर पकड़ कर उन्हें कई मुक्के जड़ दिए। हालांकि इस मारपीट का कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन भाजपा की दिल्ली इकाई ने आरोप लगाया है कि टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई की है। आप विधायक ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए ट्वीट किया है कि बीजेपी बौखला गई है। वह टिकट बेचने के बेबुनियाद आरोप लगा रही है। इस पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि ईमानदार राजनीति के नाटक में लिप्त पार्टी के अनोखे सीन। आप का भ्रष्टाचार ऐसा है कि उनके सदस्य भी अपने विधायकों को नहीं छोड़ रहे हैं। आगामी एमसीडी चुनावों में भी इसी तरह के परिणाम उनका इंतजार कर रहे हैं।