वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों की मेहनत की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, खांम्ब्रा द्वारा पांचवां वार्षिक पुरस्कार विरतण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह में अकादमिक, खेल-कूद, संस्कृतिक गतिविधियों में संस्था का नाम चमकाने वाले मेघावी छात्रों महताब, सेहजदीप, जिया, आशुतोष, मनन, समर, महकदीप, आर्यन, लकी, नवरीत, सारिका, बलजोवनवीर, श्रेया, तमन्ना, रुपिंदर को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त 10 अभिभावकों को एक्टिव पेरेंट्स का अवार्ड दिया गया। छात्रों ने नशे, भ्र्ष्टाचार के खिलाफ कोरियोग्राफी पेश की व साथ ही साथ डांस, गिद्धा, भंगड़ा, गीत आदि पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। संगीता चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सहारना करते हुए उन्हें ऐसे ही मेहनत करने व संस्था का नाम चमकाने को कहा।