5 राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर सामने आए एग्जिट पोल… पार्टीयों के लिए के लिए कहीं खुशी कहीं गम

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
तेलंगाना व एमपी में मिल सकती है कांग्रेस को गुड न्यूज, राजस्थान में भाजपा को मिल सकती है बढ़त, छत्तीसगढ़ में मामला फंसा
टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। देश के 5 राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर अलग अलग एग्जिट पोल सामने आने शुरू हो गए हैं। इन एग्जिट पोल में किसी पार्टी के लिए खुशी दिख रही है व किसी पार्टी के लिए गम भी नजर आ रहा है। हालांकि यह सभी जानते हैं कि यह मात्र एग्जिट पोल हैं, नतीजे नहीं है। इसके चलते पार्टीयां चुनावी नतीजों का इंतजार कर रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम में न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार तेलंगाना व एमपी में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज दिख रही है,जबकि राजस्थान में भाजपा को बढ़त दिखाई दे रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ में मामला फंसा हुआ दिखाया जा रहा है। टीवी9 के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना जताई है।
   रिपब्लिक के एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 115-130, कांग्रेस को 65-75 और अन्य को 0 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है। जन की बात एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 100-122, कांग्रेस को 62-85 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 98-105, कांग्रेस को 85-95 और अन्य को 0 सीटें मिलने के आसार हैं। उधर टीवी 9 के एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 48-58, कांग्रेस+ को 49-59, बीजेपी को 5-10 और एआईएमआईएम को 6-8 सीटें मिलने की संभावना जताई है। टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 37-45, कांग्रेस+ को 60-70, बीजेपी को 6-8 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने के आसार हैं।
   रिपब्लिक-मेटराईज एग्जिट पोल ने तेलंगाना में बीआरएस को 46-56, कांग्रेस+ को 58-68, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है। जन की बात एग्जिट पोल ने तेलंगाना में बीआरएस को 40-55, कांग्रेस+ को 48-64, बीजेपी को 7-13 व एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस को 31-47, कांग्रेस+ को 63-79, बीजेपी को 2-4 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है। टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 10-14, कांग्रेस को 9-13 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने के आसार हैं।
    रिपब्लिक- मेटराईज एग्जिट पोल ने मिजोरम में एमएनएफ को 17-22, जेडपीएम को 7-12, कांग्रेस को 7-10 और बीजेपी को 1-2 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में एमएनएफ को 12-18, जेडपीएम को 12-16, कांग्रेस को 8-10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में एमएनएफ को 3-7, जेडपीएम को 28-35, कांग्रेस को 2-4, बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने के आसार हैं। एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार मिजोरम में एमएनएफ को 15-21, जेडपीएम को 12-18, कांग्रेस को 2-8, बीजेपी को 0 सीटें मिलने की संभावना है।
    एबीपी न्यूज़ सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है. यहां कांग्रेस सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है. राज्य में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 88 से 112 और अन्य को 2 से आठ सीटें मिल सकती है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140-159, कांग्रेस को 70-89 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 95-115, कांग्रेस को 105-120 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने के आसार हैं. टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 105-117, कांग्रेस को 109-125 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
     इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140-162 सीटें, कांग्रेस को 68-90 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलने के आसार हैं. न्यूज24-टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 (+/-12), कांग्रेस को 74 (+/-12) और अन्य को 5 (+/-4) सीटें मिलने का अनुमान है. टीवी 9 एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 0-6 सीटें मिलने का अनुमान है. टीवी9 एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है.   इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 80-90, कांग्रेस को 94-104 और अन्य को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान है
. टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 56-72 और अन्य को 13-21 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 80-100, कांग्रेस को 86-106 और अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, मिजोरम में त्रिशंकु स्थिति हो सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार एमएनएफ को 14-18, कांग्रेस को 8-10, जेडपीएम को 12-16, बीजेपी को 0-2 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4, एआईएमआईएम को 5-7 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. ये एग्जिट पोल केसीआर के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.
     एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बोले कमलनाथ … देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं
    मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एग्जिट पोल्स आने के बाद एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है, जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं। आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस…
    सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, अपन जीत रहे हैं
   मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. पीएम मोदी के प्रति प्रेम, गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और सरकार के वे काम जिन्होंने लोगों की जिंदगी बदली. उन्होंने कहा कि सभी कह रहे थे कांटे की टक्कर है, कांटे की टक्कर है लेकिन लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए. बहनों ने कहा कि अपन जीत रहे हैं, ये नहीं कहा कि भाजपा जीत रही है. उन्होंने कहा कि अपन जीत रहे हैं यानी भाजपा की जीत में उन्हें अपनी जीत दिख रही है तो निश्चित रूप से लाडली बहना योजना ने काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *