कहा, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार करेंगे, उसे कैसे सीएम बना सकते हैं, जिसने बगावत की हो व जिसके पास 10 विधायक नहीं
टाकिंग पंजाब
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने को लेकर चल रही खींचतान तेज होती दिखाई दे रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर एक बड़ा हमला बोला है। अशोक गलहोत ने तो सचिन पायलट को गद्दार तक कह दिया। गलहोत ने कहा कि जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं। पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं, जिसने बगावत की हो व जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं। सचिन पायलट पर शब्दों के बाण चलाते हुए गलहोत ने कहा कि यह तो सरकार गिरा रहे थे, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे। इसके कारण हम 34 दिन होटलों में बैठे रहे। अपने दिल की यह भड़ास गहलोत ने एनडीटीवी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में निकाली। गहलोत ने कहा कि जो आदमी गद्दारी कर चुका है, उसे हमारे एमएलए व मैंने खुद भुगता है, 34 दिन तक होटलों में रहे हैं, उनको वे कैसे स्वीकार करेंगे ? सीएम रहने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि आज तो मैं ही हूं यहां पर। हाईकमान की तरफ से इशारे के सवाल पर कहा कि हाईकमान के इशारे की छोड़ो, मुझे तो कोई इंडिकेशन नहीं है। मैं हाईकमान के साथ हूं। पायलट को कोई स्वीकार ही नहीं करेगा। हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेगा। मैं तीन बार सीएम रह चुका हूं, मेरे लिए सीएम रहना जरूरी नहीं है। राजस्थान में सरकार आना जरूरी है। आप सर्वे करवा लीजिए कि मेरे मुख्यमंत्री रहने से सरकार आ सकती है तो मुझे रखिए व अगर दूसरे चेहरे से सरकार आ सकती है तो उसे बनाइए।