प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की कामर्स क्लब के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एवं मैनेजमेंट की ओर से बजाज फिनसर्व के संयुक्त तत्वावधान में 100 घंटे के बैंकिंग, फाइनेंस एंड इश्योरेंस के सर्टीफिकेट प्रोग्राम के लिए ओरियंटेशन सैशन का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन बजाज फिनसर्व लिमिटेड के पंजाब क्लस्टर के लीड ट्रेनर कंवलजीत सिंह तथा और-द फिनिशिंग एज की फाउंडर तथा इमेज कंसलटेंट प्रीति जैन उपस्थित थे। कामर्स विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, डीन स्टूडेंट वैलफेयर व इंचार्ज कामर्स क्लब बीनू गुप्ता, डॉ. सीमा खन्ना व शैफाली कश्यप ने डीएवी गान के बाद ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। कोर्स कोआर्डिनेटर बीनू गुप्ता ने कहा कि बजाज फिनसर्व एम्पलाइबिलिटी इनीशिएटिव के अन्तर्गत सीपीबीएफआई का मुख्य उद्देश्य ग्रेजुएट विद्यार्थियों को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस तथा इंश्योरेंस इंडस्ट्री की नौकरी के लिए तैयार करना है। एचएमवी का उद्देश्य इस प्रकार शिक्षा देना है कि महिलाएं जिम्मेदार व आत्मनिर्भर बन सकें। डॉ. सीमा खन्ना, कोर्स इंचार्ज ने कोर्स की महत्वता के बारे में बताया। उन्होंने कोर्स की विभिन्न महत्त्वपूर्ण बातों का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न परिस्थितियों में सही समझ को बनाए रखना तथा तनाव को सही ढंग से झेलना बहुत जरूरी है। कंवलजीत सिंह ने ईक्यू, तनाव प्रबंधन, प्रभावी संचार एवं अन्य कलाओं की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को कोर्स के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी बताया। प्रीति जैन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा सर्वपक्षीय व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कामर्स क्लब के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम से ही इनाम प्राप्त किया जा सकता है। ये कुछ घंटों की ट्रेनिंग आपकी जिंदगी बदल सकती है। बीनू गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। 150 से अधिक छात्राओं ने इस सेशन में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. काजल पुरी, सोनल, आंचल, परनीत, रीतू, यागरिका व डॉ. ईशा भी उपस्थित थे।