वार्षिक पुरस्कार विरतण समारोह में छात्रों ने अपनी कला से दिखाई ब्रह्माण्ड की रचना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मास्टर गुर्बन्ता सिंह मार्ग स्थित ब्रांच द्वारा वार्षिक पुरस्कार विरतण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप, कौंसलर अमित सिंह, अमित लुधरा, हरजिंदर सिंह लड्डा, जॉइंट सेक्रेटरी पंजाब हरचरण सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर द्वारा किया गया। कार्यकम्र की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई।
इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्रों और उनके अभिभावक उपस्थित हुए। इस समारोह में अकादमिक, खेल-कूद, संस्कृतिक गतिविधियों में संस्था का नाम चमकाने वाले मेघावी छात्रों द्वार सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कोरियोग्राफी के साथ ब्रह्माण्ड की रचना के बारे में बताया और मानव जीवन की शुरुआत और किस प्रकार अब लोगो सोशल मीडिया के जाल में फसकर अपनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं।
छात्रों द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए सभी आगे आने और पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूकता पेशकारी पेश गई जिससे छात्रों ने सबका मन छुया, और साथ ही साथ डांस, गिद्धा, भंगड़ा, गीत आदि पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों से अवगत करवाते हुए वोट ऑफ़ थैंक्स पढ़ा गया और मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व संगीता चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सहारना करते हुए उन्हें ऐसे ही मेहनत करने और संस्था का नाम चमकाने को कहा।