प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दी विजेताओं व मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में को ‘कीर्ति सदन’ के इंचार्ज सरदार निर्मल सिंह तथा सामाजिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका सिम्मी ग्रोवर की देखरेख में ‘संविधान दिवस’ मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुसार ‘संविधान की प्रस्तावना के पठन’ की गतिविधि का आयोजन किया गया। विशेष प्रात: कालीन सभा में नौवीं से बारहवीं कक्षा विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया तथा संविधान पर परिचर्चा की। उन्होंने संवैधानिक मूल्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात प्रतिज्ञा ली। प्रस्तावना पढ़ने के लिए MyGov.in पर उपलब्ध लिंक भी विभिन्न व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से अभिभावकों और छात्रों को प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान से परिचित करवाते हुए उसके महत्त्व के बारे में बताया। चौथी से सातवीं कक्षा में एक पीपीटी तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से नीरज सहगल तथा सैबी अरोड़ा ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के साथ परिचित करवाया तथा इन पर एक संक्षिप्त विवरण द्वारा जानकारी दी गई। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेताओं, उनके अभिभावकों, मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सबको बधाई दी। CBSE द्वारा प्रस्तावित ‘संविधान दिवस’ के आयोजन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने के लिए विद्यार्थियों, मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा ‘भारत के संविधान दिवस’ की सभी को शुभकामनाएँ दीं।