एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल ने मनाया 75वां अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी विजेता छात्राओं को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में पोलिटिकल साइंस विभाग एवं पोलिटिकल साइंस फोरम द्वारा एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 75वां अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ डीएवी गान से हुआ। कार्यक्रम के मुखयातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन थे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिसमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, डेक्लामेशन तथा क्विज प्रतियोगिताएं शामिल थी।      इन प्रतियोगिताओं की थीम मानवाधिकारों व मौलिक अधिकारों का महत्व – सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता एवं न्याय थी। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। छात्राओं को एक वीडियो भी दिखाई गई जिसके माध्यम से उन्हें मानवाधिकारों का महत्व बताया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि मानवाधिकार मानवीय एकजुटता, आपसी सहयोग व विकास के सिद्धांतों पर आधारित होते हैं।       उन्होंने कहा कि मानव अधिकारों का सार्वजनिक घोषणापत्र मील का पत्थर है जिसके अनुसार सभी को मानवाधिकार प्राप्त है चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, रंग या नस्ल से संबंधित है। डीन अकादमिक व स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने भी छात्राओं को संबोधित किया व कहा कि नैशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए जिमेदार है। श्रीमती अरविंदर ने कहा कि मानवाधिकारों के साथ-साथ अपनी जिमेदारी को समझना भी जरूरी है।       डॉ. जीवन देवी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 75 वर्ष का हो गया है। इसी दिन मानवाधिकारों के सार्वजनिक घोषणापत्र को अपनाया गया था। प्रतियोगिताओं में जजों की भूमिका अंग्रेजी विभाग से रितु बजाज, हिंदी विभाग से डॉ. ज्योति गोगिया व बॉटनी विभाग से डॉ. अंजना भाटिया ने निभाई। पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में अनुष्का गोसाईं ने पहला, हिमांशी ने दूसरा तथा हेजल कपूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरप्रीत कौर व मनदीप कौर ने सांत्वना पुरस्कार जीता।         डेक्लामेशन प्रतियोगिता में एंजल ने प्रथम, सिमरनजीत कौर ने दूसरा व दिव्यांशी ने तीसरा पुरस्कार जीता। क्विज प्रतियोगिता में शगुन व रिया ने पहला, साक्षी व पुनीत ने दूसरा तथा सिमरनजीत कौर व रिद्धि ने तीसरा इनाम जीता। इस अवसर पर छात्राओं ने मानव शृंखला भी बनाई। मंच संचालन डॉ. जीवन देवी व रीतिका शर्मा ने किया। रोमा ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *