प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की छात्रओं के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में समृद्धि सदन की इंचार्ज सुमन बाला, सामाजिक शिक्षा विभाग की सैबी अरोड़ा तथा आरती टण्डन के नेतृत्त्व में आठवीं सी,आठवीं डी तथा नौवीं डी के विद्यार्थियों ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाने की गतिविधि में भाग लिया। इन पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। इन पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक मनुष्य को स्वतंत्रता, न्याय, समानता,शांति तथा गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है। विश्व में सभी मनुष्यों को आर्थिक, धार्मिक व राजनीतिक अधिकार प्राप्त होने चाहिए,जिससे सभी को जाति, लिंग,धर्म व रंग-भेद से मुक्त होकर समानता का अधिकार मिले। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए ज्ञानवर्धक पोस्टरों की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको यह प्रयास करना चाहिए कि कोई भी इंसान मूल अधिकारों से वंचित नहीं रहना चाहिए। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों,गतिविधि के आयोजक एवं मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मानवाधिकार दिवस की बधाई दी।