प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व अधीन भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को देश के महान सुधी विद्वानों के सिद्धांतों एवं आदर्शों से अवगत करवाना रहा। आयोजित प्रतियोगिताओं में एसएससी-1 एवं एसएससी-2 की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में तन्वी एवं अर्शदीप कौर ने सांझा रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और निबंध लेखन प्रतियोगिता में आशु (एसएससी-2, कामर्स) एवं सहज विज (एसएससी-2 आट्र्स) ने सांझा रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं विजित छात्राओं को विशेष सारंगल, आईएएस डिप्टी कमिश्नर जालंधर द्वारा प्रशंसा प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजित छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि उन्हें भी उनके जीवन से प्रेरित होकर जीवन पथ पर निरंतर अग्रसर होते हुए सफलता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं को उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि इस प्रकार प्रतियोगिताओं का आयोजन भविष्य में भी करते रहना चाहिए ताकि छात्राओं का बहुपक्षीय विकास हो सके। डॉ. सीमा मरवाहा , स्कूल कोआर्डिनेटर ने विजित छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि बाबा साहिब न सिर्फ भारतीय संविधान के निर्माता ही थे बल्कि वे एक लोकप्रिय अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक भी थे। अंत में सभी उपस्थित सभागणों ने बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।