प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने जय की इस उपलब्धि के लिए दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन जालंधर की ओर से ‘दोआबा कॉलेज जालंधर’ में 13 और 14 जनवरी 2024 को आयोजित की गई जालंधर डिस्ट्रिक्ट सीनियर चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थी जय ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। U-16 वर्ग में नौवीं सी कक्षा के छात्र जय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जय को 1000 रुपए की नकद राशि देकर भी प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने जय की इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति जी (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सेक्रेटरी, ट्रस्ट) के मार्गदर्शन में प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने जय की उपलब्धि पर उसे हार्दिक बधाई दी।