चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को अपने अंदर के विकारों को खत्म करने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कैंपस में अयोध्या पुरी में हो रही श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल कैंपस तथा ग्रुप के समूह स्कूलों, कॉलेजों ने मिंझुल कर इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में पावन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री एवं समूह कॉलेज एम. डी. मनहर अरोड़ा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया, छात्रों द्वारा प्रभु श्री राम जी के जीवन संबंधी घटनाओं से मिली सीख को नृत्य, नाटक, एवं उनकी झांकियां निकाल कर दर्शाया गया।
इस समारोह की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा गा कर की गई। छात्रों की प्रस्तुतियों श्री राम जी, लक्ष्मण जी जैसा भाई, सीता माता जैसी पत्नी का विश्वाश , शबरी जी का प्यार एवं हनुमान जी की महिमा की प्रस्तुति अद्वितीय तरीके से पेश की। इसी मौके पर छात्रों ने पूरी शाखा में झांकी निकाली गई, जिसमें प्रभु श्री राम दरबार एवं समूह प्रजा विराजमान थी, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों सेंट सोल्जर इंस्टीटूशन्स की शाखा अयोध्या पूरी ही बन गयी हो। इस कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बच्चों एवं सभी दर्शकों को श्री राम जी की जीवन से प्रेरित करते हुए अपने अंदर के विकारों जैसे (काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार) को ख़त्म करने को कहा, और सभी को प्रसाद बाँट कर बधाई दी।