सेंट सोल्जर पॉलिटेक्निक में हुई इस फेयरवेल पार्टी में गुलाब मिस्टर व सुमनदीप बनी मिस फेयरवेल।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सीएसई, सिविल डिपार्टमेंट के फाइनल ईयर छात्रों के लिए सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक द्वारा फेयरवेल पार्टी की गई। जिसमें कॉलेज डायरेक्टर डॉ. किरपाल सिंह भुल्लर विशेष रूप से उपस्थित हुए।
छात्रों ने मॉडलिंग, सोलो सांग, डांस, गिद्दा, भंगड़ा आदि पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अतिरिक्त छात्रों और अध्यपकों के लिए गेम्स राउंड करवाए गए। छात्रों ने कॉलेज में बिताए खूबसूरत पलों को भी याद किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह को मिस्टर फेयरवेल, सुमनदीप को मिस फेयरवेल चुना गया।
डायरेक्टर डॉ. भुल्लर ने छात्रों सम्मानित करते हुए बधाई दी। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनायें दी और भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अनिल चोपड़ा ने छात्रों को पूरी मेहनत और लग्न से काम कर अभिभावकों का नाम चमकाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।