डायरेक्टर सीएसआर, इनोसेंट हार्ट्स डॉ. पलक बौरी ने निभाई मुख्यातिथि की भूमिका
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में दस दिन से चल रहे समर कैंप का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यातिथि की भूमिका डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर- सीएसआर, इनोसेंट हार्ट्स) ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई। छात्रों द्वारा समर कैंप के दौरान सीखी विभिन्न गतिविधियों को मंच प्रदान किया गया। म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट में छात्रों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों जैसे ड्रम, पियानो, गिटार बजाकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। वेस्टर्न डाँस ग्रुप में बच्चों ने हिप-हॉप, सालसा नृत्य कर समा बाँध दिया। पब्लिक स्पीकिंग में बच्चों ने वाचन कला का खूबसूरत प्रमाण दिया। आर्ट के अंतर्गत कैलीग्राफी, रेज़िन आर्ट एंड मैक्रेम, मंडाला एंड वर्ली आर्ट में मॉडलिंग के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित किया।
मुख्यातिथि डॉ. पलक बौरी द्वारा समर कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफ़र्स, संगीतकार व कलाकारों को सम्मानित किया। वोकल इंस्ट्रूमेंट में कुलवंत सिंह ढिल्लों, कोरियोग्राफ़ी में रोहित व सौरव, पब्लिक स्पीकिंग में नताशा सूद, कैलीग्राफ़ी आर्ट में रोज़ी को सम्मानित किया गया। उन्होंने समर कैंप के सफल आयोजन के लिए डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा व पूरी टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ. पलक बौरी ने बच्चों की खूब प्रशंसा की व उन्हें इसी प्रकार प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही मंच मिलने पर वे नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।