एचएमवी में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण एनसीसी कैंप का हुआ समापन

आज की ताजा खबर शिक्षा

वास्तव में यह दस दिवसीय कैंप कैडेट्स के लिए अद्वितीय शिक्षण अनुभव रहा- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के अंतिम दिन कर्नल के डी सिंह, सर्कल ऑफिसर 6055 (1) मैरिन ब्रैक्टस वाशिंगटन एलुमनाई 2 पंजाब एनसीसी एयर विंग, अमृतसर द्वारा दिए प्रोत्साहनवर्धक वार्ता द्वारा आरंभ हुआ। समापन संदेश कैंप कमाडेंट मेजर अमनप्रीत कौर एडमिन ऑफिसर 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी जालंधर द्वारा दिया गया। अपने संदेश वक्तव्य में उन्होंने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का कैंप दौरान पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

      इस उपरांत उन्होंने कैंप की डिप्टी कमांडर लेफिटनेंट सोनिया महेन्द्रू, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, एचएमवी, कैंप सहायक सेना लेफिटनेंट सुनीता देवी, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, जीएनएन कालेज फॉर वुमैन, नकोदर तथा कैंप में सहयोगी विभिन्न संस्थाओं से आए असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसरों का धन्यवाद किया। उन्होनें सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर पार्वती चौहान, सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर सनदीप तथा सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर अंजू शर्मा का अपने पूर्ण सहयोग हेतु धन्यवाद किया।      प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि वास्तव में यह दस दिवसीय कैंप कैडेट्स के लिए अद्वितीय शिक्षण अनुभव रहा जो निश्चय ही उनके आगामी जीवन को अनुशासित, ज्ञानवर्धक व उज्जवल बनाने में सहायक रहेगा। लेफिटनेंट सोनिया महेन्द्रू ने बताया कि एचएमवी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर में दो स्वर्ण पदक, ड्रिल में तीन रजत पदक तथा ग्रुप डांस में दो रजत पदक प्राप्त कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। कैडेट्स आंचल को सीनियर कंपनी तथा बैस्ट टर्नआऊट के लिए दो स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कैंप के समापन में सभी कैडेट्स को बायोमैट्रिक अटैंडेंस द्वारा डिसपर्सड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *