मैसेज का जवाब ना देने पर किया गया लश्कर-ए-खालसा नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नेताओं को लगातार धमकियां मिलने का दौर जारी है। कुछ दिन पहले रोबिन सांपला को धमकी भरा कॉल आया था। वहीं अब भाजपा कल्चरल सेल के सह संयोजक सन्नी शर्मा को विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल व मैसेज आए हैं। मैसेज करने वाले में अंत में अपने आप को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता बताते हुए मैसेज में लिखा है कि वह अपनी पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस जॉइन कर ले। वोट भी कांग्रेस को ही डाले। यदि ऐसा नहीं किया तो उसके परिवार को मार डालेंगे। साथ ही उन्हें खालिस्तान के समर्थन में नारा लिखने से लिए भी कहा है। इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मेरे मोबाइल पर वॉट्सऐप के माध्यम से एक संदेश लश्कर-ए-खालसा के नाम से आया कि कांग्रेस से जुड़े खालिस्तान जिंदाबाद बोले नहीं तो मुझे व मेरे परिवार को सबक सिखाया जाएगा। पहले तो मैनें इसे मजाक समझा, लेकिन देर रात एक बजे उनके मोबाइल पर दोबारा गलत संदेश व वॉट्सऐप काल आई। जिसका जवाब मैनें नहीं दिया। भाजपा नेता सन्नी शर्मा ने आगे कहा कि जब उन्होनें इसका कोई जवाब नहीं दिया तो उनको लश्कर-ए-खालसा नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में भी शामिल किया गया। उसके बाद उनको संत भिंडरावाले का प्रचार करने को बोला गया और उसकी एक वीडियो भी भेजी गई है। धमकी देने वाले ने सन्नी शर्मा के परिवार पर भी निशाना साधते हुए धमकी दी है। इसी के चलते भाजपा नेता ने कॉल डिटेल समेत सारी रिकार्डिंग व मैसेज के साथ पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज करवाई है व पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।