एकेडेमिक इनसाइट द्वारा एचएमवी कोआर्ट्स, साइंस व कामर्स का बेस्ट कॉलेज किया गया घोषित

शिक्षा

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने पूरे एचएमवी परिवार का किया धन्यवाद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन की अगुवाई में हंस राज महिला महाविद्यालय ने सुनहरी शब्दों में इतिहास रचा है। एचएमवी ने एक बार फिर से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब में प्रथम व आर्ट्स, साइंस व कामर्स में दूसरा रैंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। यह रैंकिंग मासिक मैगजीन एकैडेमिक इनसाइट द्वारा जारी की गई है।       इससे पहले भी एचएमवी को टाइम्स साइबर मीडिया, द वीक, आउटलुक जैसी प्रख्यात रैंकिंग में भी श्रेष्ठ स्थान हासिल है। एचएमवी परिवार ने प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के मेंटर्स, लोकल कमेटी के सदस्यों तथा पूरे एचएमवी परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, सभी विभागों के अध्यक्षों, फैकल्टी सदस्यों, स्टाफ, विद्यार्थियों तथा स्टेक होल्डर्स का भी आभार व्यक्त किया।      उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ तथा उप प्रधान डीएवी प्रबन्धकरी समिति एवं लोकल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.)एन.के. सूद के निर्देशानुसार कामकरके ही यह संभव हो पाया है। एचएमवी परिवार ने इस अवसर पर पूरी तनदेही के साथ संस्थान की और प्रगति के लिएकाम करने का वचन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *