इस अवसर पर राष्ट्रीय-ध्वज फहराकर व राष्ट्रीय-गान गाकर दी गई राष्ट्रीय-ध्वज को सलामी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) की अध्यक्षता में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के परिसर में 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार सम्मिलित हुए। प्रो. सोमनाथ शर्मा (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), डॉ. जी.पी. सिंह (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), आरआरपी शारदा (ट्रस्टी), बीबी ज्योति(ट्रस्टी), विभा शारदा (मैनेजर,शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल) भी समारोह में विशेष रूप से सम्मिलित हुए। दुर्गा द्वार पर स्कूल-बैंड की धुन के साथ सबका हार्दिक स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने हेड बॉय, हेड गर्ल, क्लास मॉनिटर तथा उपस्थित गणमान्य सदस्यों के साथ 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय-ध्वज फहराया तथा राष्ट्रीय-गान गाकर राष्ट्रीय-ध्वज को सलामी दी। विद्यार्थियों द्वारा ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य सदस्यों का धन्यवाद करते हुए समस्त शिव ज्योति परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत ‘समूहगान’ तथा ‘संगीतमयी ताली योग’ की शानदार प्रस्तुतियाँ पेश की गईं। सामाजिक-विज्ञान के अध्यापकों के मार्गदर्शन में ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ शीर्षक के अंतर्गत विद्यार्थियों ने ‘यूथ पार्लियामेंट तथा ‘युवा क्लब’’ के सदस्य बनकर लोकतंत्र के संवैधानिक मूल्यों व लोकतंत्र की महानता की ‘पैनेल डिस्कशन’ द्वारा जानकारी दी। इन अध्यापकों ने देशभक्ति के विभिन्न गीत गाकर समां बाँध दिया। रजनी शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुत की गई नृत्य-नाटिका ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विशेष अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार को स्मृतिचिह्न देकर उनका आभार प्रकट किया। संजीव कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। विद्यार्थियों को कई गुरुमंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहते हुए उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की महानता के बारे में बताया। समस्त शिव ज्योति परिवार ने ‘वंदे मातरम’ गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया। घर बैठे विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करने में हिमानी, शालू मागो, भूपिंदरजीत सिंह ने तकनीकी सहयोग दिया। सभागार की कलात्मक सुंदरता में किरण बाला, रजनी मलिक तथा रंजू शर्मा ने अपना योगदान दिया। नीनू सिंह, मान्या तथा परिधि ने सफलतापूर्वक मंच संचालन किया।