एक बार फिर पलटे नीतीश कुमार.. अब भाजपा के साथ बनाएंगे सरकार

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

कल सुबह देंगे अस्तीफा.. शाम 4 बजे तक लेंगे दौबारा मुख्यमंत्री की शपथ.. इंडिया गठबंधन को लगा झटका..

टाकिंग पंजाब

पटना। बिहार की राजनीती में एक बार फिर से उल्टेफर होने जा रहा है। यह उल्टेफर करने जा रहे है, पलटने के माहिर नीतीश कुमार…। सूत्रों की माने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल अस्तीफा दे सकते है व अब वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते है। नीतीश बाबू एक बार फिर से भाजपा से हुई तू तू मैं मैं को भूल कर भाजपा का दामन थामने जा रहे है। वह नीतीश कुमार, जिन्होंने कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए वह भाजपा के साथ नहीं जायेंगे।       सूत्रों की माने तो पलटूराम के नाम से जाने जाते नीतीश कुमार कांग्रेस का मज़बूत होना रास नहीं आ रहा था। उनको लग रहा था कि गठबंधन में उनको सम्मान नहीं मिल रहा था, जिसके चलते उन्होंने एक बार फिर से पलटी मारते हुए भाजपा के साथ जाना ही ठीक समझा। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार कल अस्तीफा दे सकते है व कल सुबह 10 बजे जेडीयू की बैठक होगी व कल शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है। इसके बाद नीतीश कुमार फिर से सीएम की शपथ ले सकते है। कल 3 बजे के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार के लिए रवाना हो जायेंगे। उनके साथ चिराग पासवान भी साथ होंगे।      बिहार की सियासत की इनसाइड स्टोरी की बात करें तो नितीश कुमार के पलटी मारने के बाद बीजेपी 78, जेडीयू 45 व हम की 4 सीटे मिला लें तो यह आंकड़ा 127 तक पहुंच जाता है जबकि बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए। इस आंकड़े को देखते हुए लग रहा है कि नितीश कुमार और बीजेपी बिहार में सरकार तो बना रहे हैं जबकि बिहार में एक और आंकड़ा सामने आ रहा है जिसमे आरजेडी 79, कांग्रेस 19 व लेफ्ट 16 सीटों के साथ कुल 114 पर चल रही है। विपक्षी पार्टी को भी सरकार बनाने के लिए 8 विधायकों की जरूरत है। जिस तरह से आरजेडी के तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि बिहार में अभी खेला होना बाकी है… इससे लगता है कि अभी बिहार की राजनीति के पूरे पत्ते खुलने बाकी हैं। अब बिहार की राजनीति का ऊंठ किस करवट बैठता है यह आने वाला समय ही बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *