नीतीश कुमार के इस कदम से लगा INDIA ब्लॉक को बड़ा झटका.. जेडीयू, कांग्रेस व भाजपा की अलग अलग बैठकों का दौर जारी
टॉकिंग पंजाब
पटना। बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है। बैठक के बाद वह इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे। नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे हैं। बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा करेंगे। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था। इससे लोगों को दुख हो रहा था। उन्होंने कहा, ‘आज हमने इस्तीफा सौंप दिया। हमने अपने लोगों, पार्टी की राय को सुना, इसलिए आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त कर दिया। जिस तरह से वहां के लोगों का दावा हो रहा था वो लोगों को खराब लग रहा था। आज अन्य पार्टियां जो पहले साथ में थी वो तय करेंगी। आगे जो होगा वो देखिएगा। नीतीश कुमार द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब एनडीए के समर्थन से नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि जेडीयू विधायक दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिग्गज नेता से फोन पर बात की। इस बीच शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। नीतीश कुमार आज ही नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायकों की अलग रूम में बैठक शुरू हो गई है और अब समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर लिए जा रहें हैं। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू विधायक दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिग्गज नेता से फोन पर बात की। इस बीच शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। नीतीश कुमार आज ही नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायको की अलग रूम में बैठक शुरू हो गई है और अब समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर लिए जा रहें हैं। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लगातार अपने नेताओं और विधायकों संग बैठक कर रहे हैं। विधायकों की मीटिंग में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बहुत बड़ा खेला होने जा रहा है।
खड़गे बोले- देश में आयाराम- गयाराम जैसे कई लोग
नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘इसे लेकर मेरी तेजस्वी यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम और आप मिलकर लडेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा था मैं कोशिश करता हूं उनको (नीतीश कुमार) साथ रखने रखने का। हमने इंडिया ब्लॉक को साथ रखने के लिए कोशिश की। हमें जिस बात का अंदेशा था वो सच साबित हुआ। देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं। आरजेडी नेता एजाज अहमद ने नीतीश ने युवाओं का सपना पूरा करने वाले तेजस्वी यादव को धोखा दिया। एजाज अहमद ने कहा, ‘हमने आपका साथ देकर आपके अस्तिस्व और पार्टी को बचाया लेकिन आज आपने स्वार्थ में इस्तीफा देकर युवाओं के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव की सोच को धक्का पहुंचाने का काम किया है। आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है।