मृतक के परिजनों के अनुसार नशे में थे लुटेरे.. पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शहर में लुटेरों के हौंसले इस कदर बुलंद है की अब वह दिन दिहाड़े ही लूटपाट व हत्या जैसी वारदात करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के बस्ती गुजा में सामने आया है, जहाँ तीन लुटेरों ने एक किराना दुकानदार की सोमवार सुबह हत्या कर डाली। यह तीनों लुटेरे जो कि नशे में धुत बताए जा रहे थे, ने चाकुओं से गोदकर किरानादुकानदार को मार डाला।
तीनों लुटेरे हत्या व लूटपाट करने के बाद मौके से फरार हो गए। मामला सुबह साढ़े 6 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेनी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी से और अपने नेटवर्क से हत्या करने वाले लुटेरों का पता लगाया जा रहा है और इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर दुकानदार के परिजनों का कहना है कि बिल्ला किराना स्टोर का मालिक सुबह 6 बजे रोजाना दुकान खोलता था। आज भी ज़ब वह सुबह दुकान खोलकर काउंटर पर बैठा हुआ था तो 6.30 के करीब तीन नशेड़ी लुटेरे दुकान में आ गए। उन्होंने तेजधार हथियारों व चाकुओं से बिल्ला पर हमला बोल दिया। तीनों लुटेरे तब तक वार करते रहे जब तक कि बिल्ला मर नहीं गया। ज़ब उनको लगा कि दुकानदार मर गया है तो इसके बाद वह फरार हो गए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह कत्ल आपसी दुश्मनी के चलते हुआ या फिर लूट के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं है।