लोगों ने की सरकार से उनके घर दोबारा बनाने व डीएसपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के आदेश पर लतीफपुरा में घर तोड़ने का मामला एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। अब लतीफपुरा के लोगों ने किसान मोर्चा के साथ मिलकर नेशनल हाईवे व रेलवे ट्रैक बाधित कर धरना शुरू कर दिया है जो धन्नोवाली फाटक पर साढ़े तीन बजे तक चलेगा। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि सरकार उन्हें फिर से घर बनाकर दे व जिस डीएसपी ने उन्हें गालियां दी थी, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि, नेशनल हाईवे पर लगे इस धरने के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि लतीफपुरा के कुछ बुजुर्गों ने कहना है कि जहां पर वह रह रहे हैं, वह जमीन उनके नाम पर ही है। चाहे तो वह महकमे में जाकर उनके रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। प्रशासन उनकी जमीन को छोड़कर बाकी पर चाहे अपना कब्जा कर ले, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।