चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के छात्रों ने प्रिंसिपल अलका गुप्ता के नेतृत्व में ट्रैश टू ट्रेजर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें कॉलेज के 12 छात्र-छात्राओं की टीम ने भाग लिया। छात्रों ने बेकार पड़ी वस्तुओं से बेहतरीन सामग्री बनाकर 25 कॉलेजों में दूसरा पुरस्कार हासिल किया। प्रिंसिपल ने कहा कि हमारा कॉलेज इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं और सेमिनारों में भाग लेने के लिए हमेशा तैयार रहता है क्योंकि हमारा मिशन छात्रों के आत्मविश्वास का स्तर और समग्र विकास करना है। इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें हर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।