दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार..

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

जांच एजेंसी ने दो घंटे पूछताछ के बाद किया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार .. हाईकोर्ट ने आज ही गिरफ्तारी रोकने से किया था इंकार

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टी शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। इसके बाद जांच एजेंसी ने दो घंटे बाद रात 9 बजे पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की है।   ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस के डीसीपी लेवल के अफसर व भारी पुलिस बल मौजूद था। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील कर दी है। इससे पहले आज ही दोपहर 2.30 बजे हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने दिल्ली सीएम को गिरफ्तार करने वाली याचिका खारिज कर दी। केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ईडी जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।    कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। आपको बता दे कि शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था, लेकिन वह एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए थे। इसके बाद ईडी ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी।     कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ईडी को तलब किया। केजरीवाल की गिरफतारी के बाद दिल्ली की सियासत में उबाल आ सकता है। हालांकि पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है, लेकिन केजरीवाल के समर्थक भी भारी संख्या में पहुंचना शुरू हो गए हैं। केजरीवाल को दिल्ली के हेडक्वाटर ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बारी संख्या में केजरीवाल के सर्मथक उनके घर के बाहर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *