प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की बीए फाइनल ईयर की छात्राओं ने जीएनडीयू द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 12 मेरिट पोजीशन हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। तान्या सूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लशमी देवी, गुरलीन व जाह्नवी ने क्रमश: चतुर्थ, सातवां व नौवां स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आंचल, बलजीत, रीतिका, रिद्म, आयुषी, गीतांजलि, जसनूर व शहनाज फातिमा ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर कालेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की मैरिट लिस्ट में एचएमवी ने सर्वाधिक पोजीशन प्राप्त की है। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कर्मठ शिक्षकों को दिया। डॉ. नवरूप, डॉ. प्रेम सागर, डॉ. ममता, कुलजीत कौर, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. शालू बत्तरा, लवलीन, अल्का, प्रोतिमा, डॉ. मीनू तलवाड़, डॉ. संदीप और मुक्ति ने भी छात्राओं को बधाई दी।