एक स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आरोप लगाते दिखे थे चेतन शर्मा
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कई तरह के खुलासे करने वाले बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा बोर्ड सचिव जय शाह को भेज दिया है। रिपोर्ट की मानें तो जय शाह ने चेतन शर्मा के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। चेतन शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ व विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया है। शर्मा ने आरोप लगाया के खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके व टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे। चेतन शर्मा ने विराट कोहली व सौरव गांगुली के बीच हुए संवाद को लेकर भी कईं आरोप लगाए। चेतन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहम की लड़ाई थी। चेतन ने कोहली के कैप्टेंसी विवाद पर खुलासा करते हुए कहा कि कोहली को लगा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है।सिलेक्शन कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में 9 लोग थे, गांगुली ने कोहली से कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बारे में एक बार सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने इसे सुना नहीं। उसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेवजह यह मुद्दा उठा दिया। कोहली ने कहा था कि मुझे डेढ़ घंटे पहले बताया गया कि मुझे कप्तानी छोड़नी होगी। चेतन शर्मा ने कहा था कि कुछ स्टार खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट नहीं होने पर भी नेशनल क्रिकेट अकादमी से हरी झंडी दे दी जाती है और फिर चयनकर्ताओं को सलेक्शन पर फाइनल कॉल लेने के लिए कहा जाता है।चेतन शर्मा ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा व पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच कोई मनमुटाव नही है। चेतन ने कहा कि दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। बीसीसीआई ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था।