I.N.D.I.A गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 31 मार्च को रामलीला मैदान में महा रैली करने का किया ऐलान
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी व 22 मार्च, 2024 को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सीएम को बड़ा झटका देते हुए तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। अब दिल्ली सीएम केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने जल मंत्रालय के नाम पहला सरकारी आदेश जारी किया व जल मंत्री आतिशी को निर्देश दिया कि दिल्ली में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों का इंतजाम किया जाये। इस पर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में भी दिल्ली के लोगों के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कल शाम मुझे बतौर जल मंत्री कुछ निर्देश भेजे हैं, ताकि दिल्ली के लोगों को गर्मियों के दौरान पानी संबंधी कोई परेशानी न हो। केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन जो अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवालों के लिए प्यार है और जो उनका जिम्मेदारी का भाव है, उसे कैद नहीं कर सकती है। वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 31 मार्च को रामलीला मैदान में महा रैली करने का ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार विधायकों को खरीद-फरोख्त कर, लोगों को डरा-धमकाकर पूरे विपक्ष को डरा रही है। जो झुकने व डरने को तैयार नहीं हैं, उन पर फर्जी मुकदमे करके उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। सरकार कह रही है कि केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया। उनके आरोप की धज्जियां सुप्रीम कोर्ट ने उड़ा दीं। उन्होनें आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो सकता है, तो कौन आवाज उठाएगा। इतनी बड़ी पार्टी का खाता सीज हो सकता है तो जो व्यापारी इन्हें चंदा नहीं देगा उसका खाता सीज किया जाएगा। हर किसी की आवाज दबाई जाएगी। इनके खिलाफ लड़ाई को बड़ा करने के लिए 31 तारीख को 10 बजे दिल्ली रामलीला मैदान में पूरी दिल्ली इकट्ठा होगी। कल शहीदी दिवस था। शहीदी पार्क में सबको श्रद्धांजलि देने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे थे, हमारे नेता वहां मौजूद थे। ऐसा बर्ताव किया जा रहा था, जैसे हम अपराधी हों। इतना ही नहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के पीछे छिपकर एक्साइज पॉलिसी मामले के सबसे बड़े सरगना शरद चंद्र रेड्डी से लगभग 60 करोड़ रुपए लिए। हम आरोप नहीं लगा रहे हैं, हम तथ्य बता रहे हैं और हमने इसके सबूत दिखाए हैं। शरद चंद्र रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने 55 करोड़ रुपए का यह चंदा लिया।