तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से नहीं मिल पाए सीएम मान व सांसद संजय सिंह

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला दे रद्द की केजरीवाल से मुलाकात की परमिश्न .. मिलने की नई तारीख व समय का होगा दोबारा तय

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ। पिछले कईँ दिनों से दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद आप सुप्रीमों व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी तक मुख्यमंत्री पद से अस्तीफा नहीं दिया है। सूत्रों की माने तो केजरीवाल जेल से ही दिल्ली सरकार चला रहे हैं। हालांकि विपक्ष केजरीवाल के अस्तीफे की मांग कर रहा है, लेकिन दिल्ली के सीएम अस्तीफा देने को तैयार नहीं है। तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक और झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में अपने वकीलों से से हफ्ते में पांच बार मिलने की अनुमति मांगी थी। हालांकि कोर्ट की तरफ से सीएम की ये मांग वाली याचिका खारिज कर दी गई है। जेल मैनुअल के हिसाब से हफ्ते में उन्हें अभी दो बार वकीलों से मुलाकात की अनुमति है। उधर दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की तिहाड़ जेल में बंद आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज मुलाकात होनी थी, जिसे टाल दिया गया है।इस मुलाकात को टालने का हवाला तिहाड़ जेल प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों को दिया है।     जेल प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल से सीएम भगवंत मान व राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुलाकात की परमिशन को कैंसिल कर दिया है। शराब नीति केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है ओर वह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। ऐसे में पंजाब के सीएम ने उनसे मुलाकात की योजना बनाई थी। पंजाब सीएमओ की तरफ से इस संबंध में तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की अनुमति मांगी थी। तिहाड़ जेल की तरफ से कुछ दिन पहले मुलाकात के लिए हां कर दी थी व साथ ही मुलाकात जंगला की अनुमति दी थी।    मंगलवार को सीएम भगवंत मान और संजय सिंह का केजरीवाल से मिलने का समय तय हुआ था। दोनों नेताओं को आज 1 बजे जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करनी थी। हालांकि अब तिहाड़ जेल की तरफ से मिलने के लिए नई तारीख व समय बताया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई थीं। लेकिन अचानक देर रात में मिलना कैंसिल कर दिया गया। तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए आप नेता संजय सिंह मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने पंजाब सीएम भगंवत मान की रिहायश पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। सीएम ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था । उनके साथ पारिवारिक मेंबर भी आए थे। इसके बाद संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के विधायक, मंत्रियों और उम्मीदवारों से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *